मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम शहर के चौराहों पर लीची व अन्य स्ट्रक्चर लगाने की तैयारी कर रहा है। दूसरी ओर, स्मार्ट सिटी द्वारा लगाए गए नए आईकॉनिक स्ट्रक्चर रखरखाव और सुरक्षा के अभाव में खराब हो रहे हैं। चौराहे के पास लगाए गए स्टील के खास डस्टबीन भी अपने स्थान से गायब हो चुके हैं। स्मार्ट सिटी की 6.46 करोड़ की योजना से छह चौराहों का विकास किया गया था। इनमें कल्याणी चौक, हरिसभा चौक, हाथी चौक, अघोरिया बाजार चौराहा, कलमबाग चौक और मिठनपुरा चौराहा शामिल हैं। योजना के तहत चौराहे से सटे इलाके में नाला व सड़क को दुरुस्त करने के साथ डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट आदि के काम किए गए। कल्याणी, हाथी व मिठनपुरा चौराहा पर आईकॉनिक स्ट्रक्चर (स्कल्पचर) लगाए गए। हालांकि, डेढ़ साल के अंदर ही मिठनपुरा और कल्याणी चौक पर आईकॉनिक स्ट्रक्चर ...