सीतामढ़ी, अक्टूबर 30 -- सीतामढ़ी। लोक आस्था के महापर्व छठ पर इस बार नगर निगम की तैयारियों की पोल खुल गई। सफाई और अन्य व्यवस्थाओं में लापरवाही के कारण श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नगर निगम की लापरवाही का मामला तब और तूल पकड़ गया जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वार्ड 14 की पार्षद लक्ष्मी देवी के पति मुकेश ठाकुर और निगम के वसूली सिपाही राहुल रंजन के बीच नोकझोंक होती दिखी। हिंदुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है।इस बावत राहुल रंजन ने स्थानीय थाना में सरकारी कार्य में बाधा और मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं पार्षद लक्ष्मी देवी ने भी राहुल रंजन के खिलाफ प्रतिवाद में एफआईआर दर्ज कराई है, आरोप लगाते हुए कि वे घाट निरीक्षण के दौरान उनके पति के साथ मारपी...