रांची, दिसम्बर 31 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम की बाजार शाखा की ओर से आवंटित भूमि एवं दुकान के लाइसेंसधारियों द्वारा किराया मद में बकाया का भुगतान नहीं करने पर कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में बुधवार को टीम ने कचहरी रोड में चरखा मंदिर बाईलेन की निगम की आवंटित एक दुकान को सील किया। दुकान के संचालक चंदन कुमार व विनय कुमार पर 2.37 लाख रुपये का किराया बकाया है। दुकान संचालक को इस क्रम में चार बार नोटिस भेजा गया था। इसके बाद दुकान खाली करने को कहा गया था। ऐसा नहीं किए जाने पर दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई। वहीं, अपर बाजार के पुस्तक पथ मारवाड़ी टोला में अनुज्ञप्तिधारी बंशी राम द्वारा 99 हजार रुपये से अधिक का बकाया नहीं देने पर दुकान को सील किया गया। इस दुकान को भी खाली करने को कहा गया है। बताया गया कि बकाया का भुगतान नहीं ...