प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- प्रयागराज। नगर निगम के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन और काम किया। कर्मचारी नगर निगम कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले कार्यालय के गेट पर एकत्र हुए। संगठन के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि मांगों के सिलसिले में प्रदेशभर के निकाय कर्मियों ने बीते नौ अक्तूबर को लखनऊ में प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री की ओर से नामित अधिकारी को ज्ञापन दिया गया था। उसी दिन तय हुआ कि मांगें स्वीकार नहीं होने पर प्रदेश के 17 नगर निगमों के कर्मचारी 13 अक्तूबर से काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन और काम करेंगे। उसी निर्णय के क्रम में प्रयागराज नगर निगम के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर आंदोलन शुरू किया है जो नौ नवंबर तक चलेगा। एसोसिएशन अध्यक्ष के अनुसार इसके बाद भी मांगें नहीं मांगी जाएंग...