देहरादून, नवम्बर 12 -- निगम कर्मचारी-अधिकारी महासंघ ने जन जागरण अभियान के तहत बुधवार को रोडवेज की ट्रांसपोर्टनगर वर्कशॉप में सभा की। इसमें नियमितिकरण की मांग को लेकर बीस दिसंबर को होने वाले सीएम आवास कूच को सफल बनाने पर जोर दिया गया। इसके लिए सभी कर्मचारियों से एकजुट रहने का ऐलान किया गया। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश पंत ने कहा कि निगमों में हजारों कर्मचारी बहुत कम वेतन पर कई सालों से सेवाएं दे रहे हैं। रोडवेज में संविदा, विशेष श्रेणी, तकनीकी कर्मचारी और आउटसोर्स कर्मचारी कार्यरत हैं, उनसे काम तो पूरा लिया जा रहा है, लेकिन वेतन महंगाई के दौर में बहुत कम है। कहा कि अब कर्मचारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कर्मचारियों को नियमित नहीं किया जाता है तो दस दिसंबर को आईएसबीटी में धरना होगा। इसके बाद बीस दिसंबर को सीएम आवास कूच किया जाएगा। सभ...