बेगुसराय, जनवरी 15 -- बेगूसराय। बिहार लॉकल बॉडीज इम्प्लाईज फेडरेशन, नगर निगम कर्मचारी संघ जिला इकाई अध्यक्ष गिरीश कुमार सिंह एवं जिला मंत्री दिलीप मल्लिक के द्वारा गुरूवार को नगर आयुक्त को पत्र दिया। जिलाध्यक्ष व मंत्री ने शुक्रवार से संघ द्वारा निधारित आंदोलन को स्थगित करने की सूचना दी। आवेदन में कहा गया है कि मुख्य पार्षद पिंकी देवी से कर्मियों की विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में संघ के शिष्टमंडल से बनी सहमति के आलोक में पूर्व से निर्धारित आंदोलन को स्थगित की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...