देहरादून, दिसम्बर 5 -- राज्य निगम कर्मचारी-अधिकारी महासंघ की बैठक में बीस दिसंबर को सीएम आवास कूच की तैयारियों पर चर्चा हुई। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में महासंघ के पदाधिकारियों ने कूच को सफल बनाने पर जोर दिया। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश पंत ने कहा कि महासंघ रोडवेज में कार्यरत ऐसे संविदा और विशेष श्रेणी कर्मचारी जिन्हें 2025 तक दस साल पूरे हो गए हैं, उनको नियमित करने, निगम कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के अनुरूप मकान किराया भत्ता देने, राज्य कर्मचारियों की भांति शासन की ओर से निर्गत आदेशों का लाभ निगम कर्मचारियों को देने की भी मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिस कारण महासंघ को मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। बताया कि दस दिसंबर को महासंघ से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी आईएसबीटी पर ...