गाज़ियाबाद, जुलाई 9 -- गाजियाबाद। नगर निगम कर्मचारी संघ ने बुधवार को विभिन्न मांग पूरी नहीं होने से नाराज होकर धरना दिया। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि कई माह से मांग लंबित हैं, लेकिन उन पर विचार नहीं किया जा रहा। कर्मचारियों ने मांग पूरी कराने के लिए नगर विकास मंत्री को पत्र भेजा। कर्मचारी अध्यक्ष रविंद्र कुमार की अगुवाई में कर्मचारियों ने निगम मुख्यालय में धरना दिया। उन्होंने अपनी मांग पूरी कराने के लिए नारेबाजी की। रविंद्र कुमार ने बताया कि वेतन विसंगति दूर करने और पदोन्नति समेत कई मांग हैं, जिन्हें लंबे समय से पूरा नहीं किया जा रहा। इस बारे में कई बार नगर आयुक्त के साथ बैठक की। इसके बाद भी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर पर एक दिन का धरना दिया गया। मांग प...