गुड़गांव, जनवरी 8 -- गुरुग्राम। साइबर सिटी में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बढ़ती संख्या और प्रदूषण मुक्त यातायात को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम गुरुग्राम ने एक बड़ा कदम उठाया है। गुरुवार को नगर निगम और कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल ) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत शहर के अलग-अलग हिस्सों में 20 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये चार्जिंग स्टेशन ऐसी जगहों पर लगाए जाएंगे जहाँ लोगों का आवागमन सबसे अधिक होता है। शहर की प्रमुख मार्केट और कम्युनिटी सेंटरों को इन स्टेशनों के लिए चुना गया है। इससे खरीदारी करने आने वाले या सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले लोग अपने वाहनों को आसानी से चार्ज कर सकेंगे। अधिकारियों का मानना है...