हल्द्वानी, अगस्त 7 -- हल्द्वानी, संवाददाता। नगर निगम और प्रशासन की टीम ने गुरुवार को शनिबाजार नाले का निरीक्षण किया। इस दौरान नाले में किए गए अतिक्रमण को चिह्नित किया गया। इस मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए सफाई व्यवस्था बेहतर किए जाने की मांग उठाई। इंदिरा नगर क्षेत्र में जलभराव का कारण बनने वाले नाले का नगर आयुक्त ऋचा सिंह और एसडीएम राहुल शाह के नेतृत्व मे संयुक्त निरीक्षण किया गया। स्थानीय लोगों ने कॉलोनियों में सफाई व्यवस्था बदहाल होने से हो रही परेशानियां बताईं। कहा कि सफाई कार्मिकों के हर दिन नहीं पहुंचने से समस्या बनी हुई है। नगर आयुक्त ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...