हल्द्वानी, जून 24 -- हल्द्वानी, संवाददाता। नगर निगम और प्रशासन की टीम ने मंगलवार को नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को हटाने के लिए अभियान चलाया। एरोड्रम रोड तिकोनिया से रानीबाग चौराहे तक चलाए गए अभियान में वाहनों को जब्त किया गया। इस दौरान सड़क पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों के लिए मंगलवार को विभागों की संयुक्त टीम ने यातायात की जांच के लिए अभियान चलाया। तिकोनिया से रानीबाग तक नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को हटाया गया। नगर निगम की टीम ने सड़क पर डाले गए स्लैब और अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान सड़क की सफाई कर जमा कूड़े को हटाया गया। वहीं स्थानीय दुकानदारों को फिर से कूड़ा और अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी राहुल शाह, सफा...