भागलपुर, जून 14 -- भागलपुर। नगर निगम के वार्ड संख्या 10 में हो रहे उप चुनाव में तीन प्रत्याशियों के बीच जंग होगी। निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम दिनेश राम ने तीनों प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया है। प्रत्याशी गुणेश्वर मंडल को कलम और दवात, वाहिदा परवीन को ढोलक और शाहिदा खातून को टेम्पो चुनाव चिह्न मिला है। मतदान 28 जून को होगा जबकि 30 जून को मतगणना होगी। इस वार्ड के पार्षद जीवन कुमार ने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसकी वजह से यहां उप चुनाव कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...