नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। निगम के 12 वार्डों में रविवार को हुए मतदान के बाद बुधवार को मतगणना की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए 10 केंद्र बनाए हैं। बुधवार दोपहर दो बजे तक मतगणना के नतीजे आ जाएंगे। चुनाव मैदान में उतरे 53 में से 12 प्रत्याशियों के सिर पर जीत का ताज सज जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने बताया कि सभी 10 केंद्रों पर मतगणना कर्मी सुबह छह बजे पहुंच जाएंगे। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट मतों की गणना की जाएगी। यह प्रक्रिया लगभग आधे घंटे में पूरी हो जाएगी। इसके बाद से ईवीएम खोली जाएंगी और मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि कई वार्ड ऐसे हैं, जिनमें प्रत्याशियों की संख्या महज तीन से छह के बीच है। ऐसे वार्डों में नतीजे 12 बजे तक आ जाएंगे। -- कड़ी सुरक्षा में होगी ...