नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों के उपचुनाव के लिए उम्मीदवार चुनावी प्रचार कर रहे हैं। राजनीतिक दलों की स्थानीय इकाइयों ने आंतरिक बैठकें कर रहे हैं। भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता, मंडल प्रमुखों और उम्मीदवारों के साथ बैठकें कर रहे हैं। इसमें बूथ प्रमुखों, वार्ड स्तर पर संपर्क और संगठन को मजबूत करने की रणनीति बनाई जा रही है। इसके अतिरिक्त चांदनी चौक, अशोक विहार जैसे वार्डों में उम्मीदवारों ने व्यापारी संगठनों को साधने के लिए सभाओं की तैयारी की है। अन्य उपचुनाव के वार्डों में विभिन्न आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों और लोगों के साथ पार्कों में सुबह और शाम के समय चुनावी प्रचार की योजना राजनीतिक दलों ने बनाई है। उपचुनाव में निगम से जुड़े मुद्दों के साथ दिल्ली के प्रमुख मुद्दे जैसे प्रदूषण,...