मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम के अधिकारियों और अभियंताओं की एक टीम ने नई दिल्ली में आयोजित इको-सेंसिटिव रिवरफ्रंट डेवलपमेंट प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। तीन दिवसीय इस शिविर का आयोजन राष्ट्रीय शहरी मामला संस्थान द्वारा किया गया था। इसमें नगर आयुक्त विक्रम विरकर के निर्देश पर गई टीम में नगर निगम की सहायक अभियंता रक्षा बिसेन के अलावा कुमार गौरव शामिल रहे। इसमें टीम सदस्यों ने शहरी नदी तटों के विकास के लिए पर्यावरण, संवेदनशील और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से आगे बढ़ाने के गुर सीखे। नगर आयुक्त ने बताया कि पहले दिन विशेषज्ञों ने शहरी नदी तटों के विकास मॉडल, इको-सेंसिटिव दृष्टिकोण की आवश्यकता, बेसलाइन सर्वे और नियामकीय आकलन जैसे पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। टीम ने समूह अभ्यास के रूप में 'पर्यावरण अनुकूल रिवरफ्रंट की...