गुड़गांव, अक्टूबर 12 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम ने अपने प्रशासनिक और प्रबंधन कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता लाने की दिशा में एक बड़ा डिजिटल कदम उठाया है। निगम ने पहली बार अपने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के डाटा को एक केंद्रीकृत ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने का काम शुरू कर दिया है। मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) के तहत तैयार किए गए इस विशेष पोर्टल पर लगभग 2200 कर्मचारियों-अधिकारियों का पूरा डाटा पहली बार ऑनलाइन किया जा रहा है। इस नए एचआरएमएस पोर्टल की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह हर कर्मचारी और अधिकारी की पूरी जन्म कुंडली से जुड़ी जानकारी को डिजिटल रूप से सहेजेगा। पोर्टल पर कर्मचारी का नाम, जन्मतिथि और आयु, वर्तमान पद और शैक्षिक योग्यता, कर्मचारी कहां का निवासी है (मूल पता), वर्तमान में किस सीट पर कितने ...