देहरादून, जनवरी 31 -- एक जुलाई 2024 से मिलेगा 53 प्रतिशत डीए का लाभ पांचवे और छठे वेतनमान से जुड़े कर्मियों का भी डीए बढ़ा देहरादून, मुख्य संवाददाता। निगमों के पेंशनर्स को पेंशन में एक जुलाई 2024 से बढ़े हुए महंगाई भत्ता का लाभ मिलेगा सार्वजनिक उद्यम विभाग की ओर से शुक्रवार को महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के आदेश कर दिए गए हैं। इसके साथ ही जिन निगमों में कर्मचारियों को अभी भी पांचवे और छठे वेतनमान का लाभ मिला है, उनका भी महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है। अपर सचिव सार्वजनिक उद्यम विभाग उमेश नारायण पाण्डेय की ओर से शुक्रवार को विधिवत आदेश किए गए। निगमों के पेंशनर्स को अब पेंशन में महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से बढ़ा कर 53 प्रतिशत कर दिया गया है। इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ राज्य के 20 हजार से अधिक पेंशनर्स को मिलेगा। इसके साथ ही पांचवे वेतनमान का ल...