फरीदाबाद, सितम्बर 8 -- फरीदाबाद। हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किए गए हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान को लेकर रविवार सुबह निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा सैनिक कॉलोनी पहुंचे। यहां उन्हाेंने कॉलोनी की मार्केट में लोगाें के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने खुद कूड़ा हटाने के लिए फावड़ा चलाकर श्रमदान किया। नगर निगम आयुक्त खड़गटा ने स्थानीय निवासियों और मार्केट एसोसिएशन के साथ मिलकर यह सफाई अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने नालियों, सड़कों और बाजार क्षेत्र में फैली गंदगी को हटाने के लिए श्रमदान किया और दुकानदारों एवं आमजन से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। निगम आयुक्त ने साफ संदेश दिया कि स्वच्छता केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने आस पास का वातावरण स्वच्छ रखे गंदगी ना फैलाए। इस दौरान निगम आयुक्त ने सैनिक क...