फरीदाबाद, जनवरी 24 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। वार्ड 38 में नगर निगम आयुक्त के पहुंचने की खबर मिलते ही क्षेत्र को चमका दिया गया, जिससे अधिकारियों के समक्ष कर्मचािरयों की अच्छी छवि दिखाई जा सके। इसे लेकर लोगों ने कहा कि यदि ऐसी सफाई रोजाना हो तो वार्ड को साफ स्वच्छ बनाने में काफी मदद मिलेगी। वहीं निगमायुक्त ने दोनों ही क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से बातचीत की। उनकी समस्याएं सुनी।उन्होंने सभी अधिकारियों को और कर्मचारियों को आदेश दिए कि सफाई व्यवस्था में कोई लापरवाही न बरती जाए। नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा शनिवार को टीम के साथ वार्ड नंबर-38 पहुंचे और क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों, सफाई व्यवस्था, सीवरेज, सड़कों और अन्य नागरिक सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और कार्यों म...