नई दिल्ली, अगस्त 19 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। रोहिणी सेक्टर 15-16 में सोमवार को लावारिस कुत्ते पकड़ने गई निगमकर्मियों की टीम पर पशु प्रेमियों ने हमला कर दिया। यही नहीं एमसीडी के वाहन में भी तोड़फोड़ की। इस बाबत मंगलवार को एमसीडी की शिकायत पर केएन काटजू मार्ग थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दरअसल, रोहिणी सेक्टर 15-16 स्थित सर्वोदय विद्यालय में लावारिस कुत्तों के घुसने और छात्रों को काटने की सूचना मिली थी। इस पर एमसीडी के पशु विभाग की टीम भेजी गई। बताया जाता है कि पशु चिकित्सक की टीम ने लावारिस कुत्तों को गाड़ी में भर लिया और ले जाने लगे। इस बीच वहां पहुंचे पशु प्रेमियों ने एमसीडी कर्मियों से मारपीट की और कुत्तों को लेकर जा रहे वाहन की हवा निकाल दी। कुत्तों को वाहन से निकालकर भी छोड़ दिया गया। एमसीडी कर्मियों की सूचना पर पुलिस के...