मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले मंगलवार की शाम सातवें वेतनमान का भुगतान होने के बाद निगमकर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसका लाभ 500 से अधिक कर्मियों को मिलेगा। बिहार लोकल बॉडीज इम्प्लाईज फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार सिंह ने मेयर निर्मला देवी, नगर आयुक्त विक्रम विरकर के साथ ही बोर्ड व स्टैंडिंग सदस्यों को धन्यवाद दिया। कहा कि 2017 से सातवें वेतनमान का फायदा मिलेगा। जल्द ही बकाए राशि का भुगतान होगा। इसके लिए बीते सात वर्षों से संगठन विभिन्न स्तरों पर संघर्ष व आंदोलन कर रहा था। आखिरकार पटना हाईकोर्ट के आदेश व राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत नए वेतनमान का भुगतान शुरु हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...