मुजफ्फरपुर, जून 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम कर्मियों के आंदोलन से एक दिन पहले बुधवार को सातवें वेतनमान के तहत वेतन निर्धारण करते हुए नगर विकास विभाग ने 69 कर्मियों की सूची जारी कर दी। विभाग के अवर सचिव राशिद इकबाल के मुताबिक संबंधित स्थायी कर्मियों के वेतन निर्धारण की संपुष्टि की गई है। हालांकि, इसके आधार पर नियुक्ति या प्रोन्नति की संपुष्टि नहीं की गई है। सातवें वेतनमान के आधार पर आर्थिक लाभ 1 अप्रैल 2017 से मिलेगा। इस क्रम में संदर्भित कर्मियों की नियुक्ति, प्रोन्नति, आरक्षण, सेवा सत्यापन आदि में त्रुटि पाए जाने पर नगर आयुक्त जिम्मेवार होंगे। इसके अलावा भविष्य में वेतन निर्धारण में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित कर्मियों से वसूली की जाएगी। पारिवारिक पेंशन स्कीम की वित्तीय स्वीकृति लागू पारिवारिक पेंशन स्कीम की वित्तीय स्वीकृत...