मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। निगमकर्मियों के बकाया भुगतान को लेकर आठ से दस दिसंबर तक तीन दिवसीय विशेष शिविर निगम कार्यालय परिसर में लगेगा। इसमें तीन काउंटर रहेंगे। हर काउंडर पर विभिन्न शाखाओं के कर्मी के अलावा आईटी सेल के कर्मियों की तैनाती के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। विशेष कैंप में निगम में कार्यरत कर्मियों के साथ ही रिटायर या सेवाकाल में मृत कर्मियों के आश्रितों को चतुर्थ, पंचम व षष्ठम वेतनमान से संबंधित लंबित बकाया राशि के भुगतान से जुड़ी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसको लेकर नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने निगम की सभी शाखाओं को कैंप की तैयारी व आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। निगम के इस कदम के बाद कर्मचारी संघों के साथ शुरू गतिरोध थम गया। बिहार लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री अश...