बरेली, दिसम्बर 26 -- बरेली। विकास प्राधिकरणों, आवास विकास परिषद, जिला पंचायतों, नगर निगमों में व्याप्त अनियमितताओं पर अंकुश लगाने/जांच के लिए विधान परिषद की समिति सात जनवरी को बरेली पहुंचेगी। रात्रि विश्राम के बाद समिति आठ जनवरी को बरेली और बदायूं के अधिकारियों के साथ 11 बजे से बैठक करेगी। आठ जनवरी को समिति दोपहर दो बजे सड़क मार्ग से पीलीभीत चली जाएगी। चूका में समिति का रात्रि विश्राम है। नौ जनवरी को पीलीभीत में पीलीभीत और शाहजहांपुर के अधिकारियों के साथ बैठक होगी। समिति के सभापति कुंवर महाराज सिंह हैं। बैठक में निगम के स्तर पर संचालित स्कूल, नागरिक स्वास्थ्य सेवाएं, भवन कर की वसूली, कालोनियों के हस्तांतरण, पंचायतों की खाली भूमि, अवैध कब्जे आदि का हिसाब लेगी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...