हरिद्वार, अप्रैल 21 -- भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष निखिल वर्मा को भारत विकास परिषद (विकास रत्न) में प्रांतीय संगठन सचिव का दायित्व सौंपा गया है। निखिल वर्मा को बधाई देते हुए जिला संयोजक कुशल पाल सिंह चौहान ने कहा कि यह पंचपुरी शाखा के लिए गर्व की बात है कि शाखा को प्रांत में कई वर्षों से दायित्व मिल रहा है। जिला सह समन्वयक अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि पंचपुरी शाखा ने सेवा जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई और महिलाओं को स्व रोजगार से जोड़ने के लिए प्रेरित किया है। निखिल वर्मा ने कहा कि वह शीघ्र ही अपने नए घर पर संगीत, शिक्षा और सिलाई आदि प्रशिक्षण कार्यों को लेकर एक कार्य योजना बना रहे हैं। वह निःशुल्क स्थान तो उपलब्ध करवाने के साथ ही बिजली- पानी का खर्च भी स्वयं व्यय करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...