मुरादाबाद, अक्टूबर 6 -- केजीके कॉलेज के रुक्मिणी हॉल में एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए एलएलबी तृतीय और एलएलबी पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा छात्राओं की सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नृत्य, संगीत, कविता पाठ से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्र-छात्राओं के बीच क्विज और रैंप वॉक भी कराया गया। कार्यक्रम में प्रथम सेमेस्टर के छात्र निखिल कुमार प्रजापति को मिस्टर फ्रेशर और छात्रा आख्या गुप्ता को मिस फ्रेशर चुना गया। कार्यक्रम में प्रो. अनिल चौहान, डॉ. राजदेव सिंह, डॉ. मोहम्मद राशिद, डॉ. विनय कुमार, मनी शर्मा, चित्रा सिंह आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...