जमशेदपुर, मार्च 3 -- जमशेदपुर, संवाददाता निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन का 67वां वार्षिक अधिवेशन सोनारी कम्युनिटी सेंटर में आयोजित किया गया। सबसे पहले केंद्रीय सचिव अनिल धर ने झंडोत्तोलन किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी शेखर डे, विशिष्ट अतिथि तापस मित्र, केंद्रीय सचिव अनिल धर, बिहार झारखंड ओडिशा के आंचलिक सभापति आशीष गुप्ता, केंद्रीय पत्रिका के संपादक बिपुल गुप्ता, संपादक शमिता रक्षित, संपादक झरना कर, भारत सेवाश्रम के साधारण संपादक सुप्रिया महाराज उपस्थित थे। सभी सम्मानित अतिथियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। झरना कर ने स्वागत भाषण दिए। निखिल दत्त ने वक्तव्य रखा। सचिव शमिता रक्षित ने पूरे वर्ष के कार्यक्रम की जानकारी दी। प्रथम अधिवेशन का मंच संचालन उपाध्यक्ष शुक्ला राय चौधुरी ने किया। शेखर डे ने शिशु साहित्य पर प्रकाश डा...