जमशेदपुर, जुलाई 21 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर एफसी के मिडफील्डर निकिल बारला का मानना है कि डूरंड कप सिर्फ एक ट्रॉफी जीतने की बात नहीं है, बल्कि यह झारखंड की छवि को बदलने का अवसर है। रांची निवासी 22 वर्षीय बारला ने पिछले सीजन में जमशेदपुर एफसी की सीनियर टीम में जगह बनाई थी और अब वे टीम की पहचान और झारखंड के प्रतिनिधित्व के प्रतीक बनते जा रहे हैं। बारला ने कहा कि मैं इसी राज्य में पला-बढ़ा हूं। जमशेदपुर एफसी की जर्सी पहनना गर्व की बात है। डूरंड कप ऐतिहासिक टूर्नामेंट है, और अगर हम इसे जीतते हैं, तो यह पूरे झारखंड की जीत होगी। हम दिल से खेलना चाहते हैं और झारखंड को गर्व करने का मौका देना चाहते हैं। डूरंड कप में जमशेदपुर एफसी 24 जुलाई से अपने सभी ग्रुप मुकाबले घरेलू मैदान जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेलेगी। प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

हिंदी ...