नई दिल्ली, अगस्त 18 -- चर्चित निवेशक और जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ (Nikhil Kamath) ने सोमवार को दी जानकारी में बताया कि उन्होंने 137.50 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट गोल्डी सोलर में किया है। यह कंपनी सोलर फोटोवोल्टिक (PV) मॉड्यूल्स बनाने वाली कंपनी है। इस नए निवेश की मदद से गोल्डी सोलर अपनी प्रोडक्शन क्षमता और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में अपनी मौजूदगी को मजबूत करेगी।क्या कुछ कहा है निखिल कामथ ने? इस निवेश पर निखिल कामथ ने कहा, "भारत में रिन्यूएबल एनर्जी एक बड़ा सेक्टर है। इसके साथ ही यह एक ग्लोबल कंपनी बनाने की अपार संभावना भी है। हमारा इन कंपनियों को सहयोग भारत को क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन में मदद करेगा।" यह भी पढ़ें- करीब 9% चढ़ा यह स्टॉक, कीमत 10 रुपये से कम? 59% टूटने के बाद क्यों दिखी तेजीक्या है गोल्डी सोलर का प्लान बीते 12 महीने के दौ...