नई दिल्ली, अगस्त 25 -- Nazara Technologies shares: नाजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में भारी गिरावट के कारण दिग्गज निवेशक निखिल कामथ और मधुसूदन केला को केवल चार कारोबारी दिनों में संयुक्त रूप से 100 करोड़ रुपये का मार्क-टू-मार्केट नुकसान हुआ है। कामथ की हिस्सेदारी का मूल्य 19 अगस्त के 211 करोड़ रुपये से घटकर आज 152.7 करोड़ रुपये रह गया, यानी सिर्फ चार दिनों में लगभग 58.30 करोड़ रुपये का नुकसान। इसी अवधि में केला की हिस्सेदारी का मूल्य 153.63 करोड़ रुपये से घटकर 111.25 करोड़ रुपये रह गया, जिससे लगभग 42.38 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।बता दें कि आज सोमवार को कंपनी के शेयर 1,108 रुपये पर बंद हुए।क्या है डिटेल इस भारी गिरावट के पीछे मुख्य कारण था ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 को मंजूरी मिलना, जिसके तहत रियल-मनी ऑनलाइन गेमिंग (RMG) पर प्रतिबंध और कड़ी रोक ल...