नई दिल्ली, जून 9 -- फिल्ममेकर निखिल आडवाणी ने हाल ही में डेब्यू डायरेक्टर करण तेजपाल की फिल्म स्टोलेन को लेकर अपनी बात रखी। निखिल इस फिल्म के चार एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स में से एक हैं। उनके साथ अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और किरण राव ने भी फिल्म का हिस्सा हैं। स्टोलेन में अभिषेक बनर्जी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म की रिलीज से पहले निखिल ने आज की ऑडियंस की सोच और फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन की बदलती स्थिति पर खुलकर बात की। साथ ही पैसे देकर किए जा रहे फिल्मों के रिव्यू पर भी बात की है।ऑडियंस को नहीं है भरोसा निखिल ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि स्टोलेन जैसी फिल्मों को अपनी पहचान बनाने के लिए हमारे जैसे बड़े नामों की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए। वो कहते हैं, "आज की तारीख में ऑडियंस और फिल्ममेकर के बीच भरोसा टूट गया है। ऑडियंस कहत...