नई दिल्ली, जनवरी 1 -- अक्सर हम अपने फेस पर तो ध्यान देते हैं, लेकिन पैरों की केयर भूल जाते हैं। यही वजह है कि पैर अक्सर गंदे दिखने लगते हैं। खासतौर से सर्दियों में तो एड़ियां फटने लगती हैं, टैनिंग हो जाती है और स्किन काफी ज्यादा ड्राई और रफ होने लगती है। अब इसका एक ही सॉल्यूशन दिखता है, पार्लर में जा कर पेडिक्योर कराना। लेकिन अगर आप महंगे ट्रीटमेंट नहीं कराना चाहती हैं, तो घर बैठे भी पेडीक्योर कर सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ बाहर से लाने की भी जरूरत नहीं है, बस रसोई में रखी हुई कुछ चीजों से आप पेडिक्योर कर सकती हैं। ज्यादा नहीं अगर हफ्ते में एक या दो बार भी इसे कर लेती हैं, तो आपके पैर एकदम सॉफ्ट और निखरे हुए लगते हैं।घर पर करें सैलून जैसी पेडिक्योर ब्यूटी क्रिएटर सिमरदीप कौर ने घर पर ही सैलून जैसी पेडिक्योर करने का तरीका शेयर किया है। इसक...