बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- निखरने लगा है राजगीर क्रिकेट स्टेडियम का रंग रूप तेजी से आकार ले रहा राजगीर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देखते ही बन रही परिसर की हरियाली, बन रहे 13 पिच क्रिकेट स्टेडियम की लागत बढ़कर हुई 1,121 करोड़, 6 क्रिकेट पिच बनाकर तैयार फोटो : राजगीर क्रिकेट एकेडमी। राजगीर, निज संवाददाता। निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अब तेजी से आकार लेने लगा है। स्टेडियम का खेल मैदान हरी-भरी घास से ढंक गया है। चारों ओर हरियाली नजर आ रही है। इससे आउटफील्ड की खूबसूरती के साथ ही खेल की गुणवत्ता भी बेहतर होगी। क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि इस घास पर गेंद की पकड़ और फिसलन अंतरराष्ट्रीय स्तर की होगी। हरे-भरे खेल मैदान के बीच छह पिच बनकर तैयार है। ये सभी पिच महाराष्ट्र से लाई गई लाल मिट्टी से बनाये गये हैं। पिच पर बल्लेबाजी और ...