सीवान, मई 3 -- रघुनाथपुर। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, निखती कला शाखा के कैशियर मनी भक्त के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। स्थानीय लोगों और बैंक के अधिकारियों व कर्मियों ने सेवानिवृत बैंक कैशियर को फूल का माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। रहा।पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि जहां पर योगदान किए थे, कई जगह सेवा देने के बाद फिर यहीं से सेवानिवृत्त भी हुए हैं। चकरी, कन्हौली, टारी और रघुनाथपुर शाखा के बैंक मैनेजर व सभी कर्मी समारोह में मौजूद थे। समारोह में निखती कला के ब्रांच मैनेजर प्रशांत कुमार, आलोक कुमार, रितेश कुमार, संजय कुमार, चकरी के मैनेजर अरुण कुमार, कुमारी भारती, सुनील कुमार, शैलेन्द्र सिंह, तेजनारायण सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...