सीवान, सितम्बर 2 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। निखती कला गांव की दलित बस्ती के सैकड़ों परिवार इन दिनों बिजली की भयावह समस्या से जूझ रहे हैं। एकमात्र ट्रांसफार्मर पर 500 से अधिक घरों की सप्लाई होने के कारण बार-बार ट्रांसफार्मर जलना, तारों का गलना और लो वोल्टेज की समस्या आम हो गई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली की स्थिति कई महीनों से खराब है और इस संबंध में कई बार बिजली विभाग से शिकायत भी की गई है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। पिछले दो दिनों से तो स्थिति और भी गंभीर हो गई है। वोल्टेज इतनी कम है कि पानी की मोटर चलाना तो दूर, मोबाइल चार्ज करना भी संभव नहीं हो रहा। दलित बस्ती के लोगों ने बताया अगर एक और ट्रांसफार्मर लगाया जाए तो लोड कम हो सकता है। जगह की कोई कमी नहीं है, लेकिन विभाग के अधिकारी हमारी बात सुनने को तैयार न...