नई दिल्ली, मई 16 -- निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा के रोमांस की खबरों को लोग जब तक अफवाह समझते तब तक दोनों की शादी होने लगी थी। मेट गाला में जब दोनों के फोटोज वायरल हुए तो किसी ने सोचा नहीं था कि निक एक दिन इंडिया के 'जीजू' बन जाएंगे। अब एक इंटरव्यू के दौरान निक ने बताया कि प्रियंका से मिलकर समझ आ गया था कि साथी की तलाश पूरी हुई। उन्हें कुछ ही वक्त में हमारी 'देसी गर्ल' से प्यार हो गया था।झटपट प्यार और शादी केली और मार्क के शो में निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा और अपनी बेटी के बारे में बात की। निक से पूछा गया कि उन्हें कब लगा कि प्रियंका वही लड़की हैं जिसकी उन्हें तलाश थी? इस पर निक ने जवाब दिया, 'बहुत जल्द ही।' निक ने बताया कि रोमांटिक फीलिंग आने से पहले दोनों दोस्त थे। वह बताते हैं, 'उन शुरुआती दिनों में हम बातें करते थे, वह साथ में घर भी आईं...