हरिद्वार, अगस्त 16 -- एसएमजेएन पीजी कॉलेज में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत क्षय रोगियों के लिए निक्षय पौष्टिक फूड किट बांटी गई। मुख्य अतिथि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने अभियान की प्रशंसा कर कहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब टीबी मुक्त भारत मिशन साकार होगा। सीएमओ डॉ. आर के सिंह ने बताया कि मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी तथा एसएमजेएन पीजी कालेज निरंतर टीबी क्षय रोग के उन्मूलन के लिए योगदान दे रहे हैं। कहा कि श्रीमंहत रविन्द्र पुरी की ओर से बड़ी संख्या में क्षय रोगियों को गोद लिया जाना महाविद्यालय की गौरवशाली परम्परा को दर्शाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...