पूर्णिया, मार्च 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में शुक्रवार को प्रधानमंत्री टीबी मुफ्त भारत अभियान निक्षय मित्र कार्यक्रम के अर्न्तगत बीएमडब्लू भेंचर्स पूर्णिया की ओर से 100 इलाजरत टीबी मरीजों के बीच पोषण आहार का वितरण किया गया। यह आयोजन जिला यक्ष्मा केन्द्र परिसर में किया गया। बीएमडब्लू के आशीष मिश्रा के द्वारा सहयोग किया गया। यक्ष्मा विभाग की ओर से निक्षय मित्र अभियान कार्यक्रम में अभी तक कुल 113 निक्षय मित्र के माध्यम से 1182 रोगी को पोषण आहार प्रदान किया गया। इस प्रकार से अभी तक कुल 1282 टीबी मरीजों को पोषण आहार का प्राप्त हुआ है। इस कार्यक्रम के निमित्त डॉ आर पी मंडल प्रभारी सिविल सर्जन, डॉ के एम दास संचारी रोग पदाधिकारी, डॉ दिनेश कुमार चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ इश्तियाक डब्लूएचओ कन्सल्टेंट...