कोडरमा, सितम्बर 20 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। ''स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान एवं प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत समाजसेवी जयंत सहाना ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए जिले के पाँच टीबी रोगियों को छह माह के लिए गोद लिया है। इसके तहत उन्होंने मरीजों के पोषण आहार की जिम्मेदारी उठाई है। कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को की गई, जिसमें श्री सहाना ने एक टीबी रोगी को पोषण किट (दाल, चना, मूँगफली, गुड़, सोयाबीन तेल) उपलब्ध कराया। आने वाले दिनों में शेष रोगियों को भी नियमित रूप से यह सहयोग दिया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी पदाधिकारियों, प्रबुद्ध नागरिकों, सिविल सोसाइटी, सहकारी समितियों, निजी कंपनियों, राजनीतिक दलों, एनजीओ, औद्योगिक संगठनों एवं कर्मचारी संगठनों को भी आगे आकर मरीजों को गोद लेने और उन्हें पोषण आहार उपलब्ध कराने के ...