नोएडा, नवम्बर 24 -- पति, सास-ससुर और जेठ को बताया आरोपी निक्की के सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने से नाखुश थे आरोपी ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सिरसा गांव में हुए चर्चित निक्की हत्याकांड में कासना कोतवाली पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस ने हत्या और साजिश रचने के आरोप में 500 से अधिक पन्नों की चार्जशीट लगाई है। पुलिस ने आरोपी पति विपिन, जेठ रोहित, ससुर सत्यवीर और सास दया को आरोपी बनाया है। कासना कोतवाली क्षेत्र के सिरसा गांव में 21 अगस्त को विवाहिता निक्की की जलाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में निक्की की बहन कंचन ने कासना कोतवाली में आरोपी पति विपिन भाटी, जेठ रोहित भाटी, सास दया और ससुर सतवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। सभी आरोपी लुक्सर जेल में बंद हैं। पुलिस ने अब इस मामले में चार...