ग्रेटर नोएडा, सितम्बर 12 -- जिला न्यायालय की निचली अदालत (लोअर कोर्ट) ने गुरुवार को निक्की की हत्या के आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी। आरोपी पक्ष के अधिवक्ता अब सत्र न्यायालय (सेशन कोर्ट) में जमानत के लिए आवेदन की तैयारी का रहे हैं। सिरसा गांव में 21 अगस्त की शाम दहेज के लिए विवाहिता निक्की की जलाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में निक्की की बहन कंचन ने कासना कोतवाली में निक्की के पति विपिन, ससुर सत्यवीर, सास दया और जेठ रोहित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में पेश किया था। सभी आरोपी जेल में बंद हैं। पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है। इस मामले में आरोपी पक्ष के अधिवक्ता ने निचली अदालत में जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी। अदालत में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने मजबूती से अपना पक...