नोएडा, दिसम्बर 1 -- ग्रेटर नोएडा। सिरसा गांव में हुए निक्की हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल होने के बाद आज जेठ रोहित की जमानत याचिका पर अदालत में सुनवाई होगी। इससे पहले सोमवार को सीजेएम कोर्ट से मामला सत्र अदालत में ट्रांसफर किए जाने के दौरान चारों आरोपी पति विपिन भाटी, सास दया, ससुर सत्वीर, जेठ रोहित मौजूद रहे। निक्की हत्याकांड के मामले में 10 दिन पूर्व पुलिस की ओर से चार्जशीट सीजेएम कोर्ट में दाखिल की गई थी। मामले में आरोपी पक्ष के अधिवक्ता मनोज भाटी बोड़ाकी की ओर से मुख्य आरोपी विपिन भाटी के भाई रोहित भाटी के लिए जमानत के लिए पहली याचिका पिछले सप्ताह बुधवार को दायर की गई थी। अधिवक्ता का दावा है कि रोहित घटना के समय मौके पर मौजूद नहीं था। पुलिस ने खुद आरोपपत्र में कॉल डिटेल रिकॉर्ड से सबूत पेश किए हैं कि रोहित घटना के समय कहीं और था। अदालत...