ग्रेटर नोएडा, अगस्त 25 -- ग्रेटर नोएडा में दहेज की मांग को लेकर कथित तौर पर जिंदा जलाई गई 26 वर्षीय निक्की भाटी मर्डर केस में अब सभी नामजद चारों आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है। कासना थाना पुलिस ने हत्या के बाद से फरार चल रहे निक्की के ससुर सत्यवीर भाटी को भी आज गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अब तक यह चौथी गिरफ्तारी है। इससे पहले पहले पुलिस ने निक्की के जेठ को भी आज सुबह गिरफ्तार किया था। वहीं उसकी सास और पति रविवार को गिरफ्तार किया गया था। दहेज के लिए निक्की को जिंदा जलाकर मारने के आरोपी पति विपिन भाटी को कल ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया था और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह भी पढ़ें- DPS से की पढ़ाई फिर ब्यूटी पार्लर खोला; निक्की खुद उठाती थी अपने परिवार का खर्च पीटीआई के मुताबिक...