ग्रेटर नोएडा, अगस्त 28 -- ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में विवाहिता निक्की की जलाकर मारने की घटना में नया मोड़ आ गया है। पुलिस की विवेचना में अस्पताल के डॉक्टर ने बयान दिया है कि निक्की ने खुद घर में सिलेंडर फटने की जानकारी दी थी, जबकि घर में ऐसा विस्फोट का कोई सबूत नहीं मिला है। ऐसे में सवाल उठता है कि निक्की ने झूठ क्यों बोला? पुलिस को शक है कि किसी के दबाव में आकर तो उसने झूठ नहीं बोला। पुलिस के मुताबिक निक्की को उसकी ससुराल के लोग सबसे पहले ग्रेटर नोएडा के फोर्टिस अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि अस्पताल में एक डॉक्टर को निक्की ने बताया था कि घर में सिलेंडर फटने से वह झुलसी है। इसी आधार पर अस्पताल ने मेमो बनाकर थाने भेजा था। पुलिस की विवेचना के दौरान डॉक्टर के बयान में यह बात सामने आई है। वहीं, पुलिस को जांच में...