ग्रेटर नोएडा, अगस्त 25 -- कथित तौर पर दहेज के लिए जलाकर मार दी गई ग्रेटर नोएडा की निक्की भाटी (28) के मामले में कुछ नए तथ्य सामने आए हैं। पता चला है कि निक्की और उसके पति विपिन भाटी के बीच इंस्टाग्राम और पार्लर दोबारा खोलने की इच्छा को लेकर भी झगड़ा चला रहा था। विपिन भाटी और उसका परिवार नहीं चाहता था कि निक्की इंस्टाग्राम पर रील्स डाले और पार्लर का काम दोबारा शुरू करे। विपिन भाटी के बाद निक्की की सास दया भाटी और जेठ रोहित भाटी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। विपिन को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। विपिन से पूछताछ के बाद पुलिस ने नए तथ्यों का खुलासा किया है। एक जांचकर्ता ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया, 'पत्नी को जलाने के बाद आरोपी अपने घर से भाग गया था और रिश्तेदार के घर पहुंचा। उसन...