नई दिल्ली, फरवरी 25 -- निक्की तंबोली का इमोशनल वीडियो सामने आया है। सामने आए वीडियो में निक्की ने अपना असली नाम रिवील किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का हिस्सा बनने के पीछे का कारण भी बताया। इसके अलावा, निक्की ने अपने और अपने पिता के रिश्ते पर भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उनके पिता उनके सुपरहीराे हैं और इस वक्त उनके सुपरहीरो उनसे नाराज हैं। निक्की ने कहा, "जब भी मैं आती हूं कैमरे मेरी वजह से चालू हो जाते हैं। बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक मेरी जो जर्नी रही है, वो बहुत बढ़िया रही है और हमेशा चर्चित रही है। मैंने इंडस्ट्री में अब अपना नाम बना लिया है।" निक्की ने आगे कहा, "कहीं न कहीं मेरे अपने लोगों ने मुझे मुंह मोड़ लिया। खासकर मेरे पिता ने। शुरुआत में मेरे पिता ने मुझे इस इंडस्ट्री में आने से रोका था, लेकिन...