नई दिल्ली, अगस्त 25 -- ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में कथित तौर पर दहेज के लिए जलाकर मार दी गई निक्की भाटी आखिर क्यों चुपचाप सबकुछ झेलती रही? निक्के परिवार का दावा है कि दहेज के लिए लगातार उस पर जुल्म हो रहा था। ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि क्यों जला दिए जाने की नौबत तक निक्की सबकुछ झेलती रही। अब निक्की की बहन कंचन ने कहा है कि 7 साल के अपने बेटे के लिए निक्की बर्दाश्त करती रही। उसे उम्मीद थी कि आज नहीं तो कल स्थिति बेहतर हो जाएगी। कंचन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोमवार को निक्की की कुछ तस्वीरों के साथ एक रील शेयर किया जिसमें वह कहती है, 'बहुत से लोगों के बहुत सवाल हैं। लेकिन मैं इस स्थिति में नहीं कि सारे सवालों के जवाब दूं। क्योंकि मुझे पता है मेरी बहन के साथ क्या हो रहा था, क्या नहीं। बहुत सारी सामाजिक चीजों को सोचते हुए हम समझौता क...