ग्रेटर नोएडा, अगस्त 30 -- निक्की की हत्या के मामले में उसकी बहन कंचन ने दावा किया है कि निक्की के मोबाइल में आरोपी विपिन की सारी करतूत छिपी हैं। निक्की के पास एक पेन ड्राइव भी थी, जिसमें आरोपी विपिन की अन्य लड़कियों से चैटिंग और रिकॉर्डिंग आदि का डाटा सेव किया गया था। इनकी जांच से मामले से पर्दा उठ सकता है। निक्की बहन कंचन ने बताया कि निक्की को जब आरोपी विपिन के अफेयर का पता चला तो उसने सबूत इकट्ठे करने शुरू कर दिए। कंचन का दावा है कि निक्की के मोबाइल और एक पेन ड्राइव में आरोपी की करतूत सेव है। आरोपी विपिन के अफेयर का पता चलने पर निक्की उसकी इन हरकत का विरोध करती थी। इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ करता था। निक्की और कंचन घर में ही अपना ब्यूटी पार्लर चला रही थीं। अपने बच्चों को वह खुद ही पाल रही थीं। परिजनों ने कहा कि आरोपी उसे हमेशा तंग रखते थ...