ग्रेटर नोएडा, अगस्त 28 -- ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में कथित तौर पर दहेज के लिए जलाकर मार डाली गई 28 साल की निक्की भाटी को लेकर अब भी कई सवाल अनसुलझे हैं। निक्की के मायके वाले जहां इसे दहेज के लिए हुई हत्या बता रहे हैं तो ससुराल पक्ष का दावा है कि बहू ने खुद अपने आप को आग लगाकर आत्महत्या की। इस बीच एक बड़ा सवाल यह भी उठ रहा था कि यदि निक्की की हत्या की गई तो उसके मायकेवालों ने अंतिम संस्कार के लिए शव ससुरालवालों को क्यों सौंपा? क्यों दोनों परिवार अंतिम संस्कार के समय तक शांत थे और हत्या का आरोप बाद में लगाया गया। अब विपिन के एक पड़ोसी ने दोनों परिवारों के बीच एक समझौते की बात का दावा किया है। विपिन भाटी के घर के पास रहने वाले प्रकाश प्रधान ने आरोपी परिवार का बचाव करते हुए कहा कि जब निक्की जली तो उसका पति बच्चे के साथ कार की सफाई कर रहा थ...