ग्रेटर नोएडा, सितम्बर 2 -- ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दहेज के लिए विवाहिता निक्की की जलाकर हत्या करने के मामले में पुलिस की जांच प्रक्रिया तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। पुलिस को विवेचना पूरी करने के लिए फोरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद पुलिस जांच प्रक्रिया पूरी कर चार्जशीट फाइल करेगी। ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में 21 अगस्त की शाम दहेज के लिए विवाहिता निक्की की जलाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में निक्की की बहन कंचन की तरफ से आरोपी पति विपिन, सास, ससुर और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था। पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस द्वारा इस मामले की विवेचना की जा रही है। पुलिस ने घटना से जुड़े हुए सभी साक्ष्य एकत्र किए हैं। इसके साथ ही पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज किए गए हैं, इसमें आरोपी पक्ष के कुछ लोगों के भी बयान दर...